Search
Close this search box.

मोहारा मेला स्थल का आयुक्त ने किया निरीक्षण, 26-27-28 को भरेगा

Facebook
Twitter
WhatsApp

राजनांदगांव।(क्रांतिकारी संकेत) प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मोहारा स्थित शिवनाथ नदी के किनारे मोहारा मेला का आयोजन 26,27 व 28 नवम्बर को किया जा रहा है। मोहारा मेला स्थल का निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने निरीक्षण कर बिजली पानी सफाई संबंधी आवश्यक सेवा मुहैया कराने तकनीकि अधिकारियों को निर्देशित किये।                                         आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि मेला स्थल में समुचित साफ सफाई हो, इसके अलावा नदी की ओर बेरिकेटिंग करे, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो, मेला स्थल में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हो, स्थल में लगे पोल के अलावा आवश्यकता अनुसार अन्य स्थानों पर लाईट लगावे, जिससे सम्पूर्ण मेला स्थल प्रकाशित हो तथा पेय जल के लिये पाईप लाईन विस्तार कर स्टेन पोस्ट लगावे। मेला परिसर में दुकाने रोड के दोनों ओर लगाया जावे, इस आधार पर ले-आउट करे। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी व सफाई व्यवस्था तीनों दिन सुचारू रूप से सम्पादित हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये।                         आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि मेले के दौरान तीनों दिन जल सयंत्रगृह में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाये। कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के प्रवेश न करे, पेयजल जैसे अति आवश्यक सेवा में लापरवाही न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये, संबधित अधिकारी व कर्मचारी अपने अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वाहन करेंगे, मेला स्थल में कोई कमी न हो तथा किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो इसका भी ध्यान रखा जाये। निरीक्षण के दौरान प्र.कार्यपालन अभियंता कामना सिंह यादव, प्र. सहायक अभियंता दिलीप मरकाम,उप अभियंता सुश्री पिंकी खाती व तिलकराज ध्रुव सहित श्री शिवनाथ क्षेत्रीय विकास समिति के अध्यक्ष डी.सी. जैन उपस्थित थे।

Leave a Comment

Read More