Search
Close this search box.

जिले से हुए भेदभाव का कांग्रेसी अब खुला विरोध करेंगे के

Facebook
Twitter
WhatsApp
  1. राजनांदगांव। क्रांतिकारी संकेत डा रमनसिंह के पिछले विधानसभा चुनाव में राजनांदगॉव की जनता ने विजयी बना दिया था उसका बदला भूपेश बघेल सरकार ने विभिन्न सरकारी विभागों को यहां से स्थानांतरित कर लिया था।आज भी शहर की जनता में आक्रोश है कि कार्यालय जो राजनांदगांव से ले गए १.छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण का अधीक्षण अभियंता कार्यालय २.लोक निर्माण विभाग का सेतु निर्माण संभाग कार्यालय ३.ADB सड़क परियोजना कार्यालय इन कार्यालय को राजनांदगांव से दुर्ग ले गएइ सके पूर्व शासकीय प्रेस को भी ले जाने की कोशिश किए थे। आज जंगल वनोपज पर आधारित महुआ फूल प्रसंस्करण संयंत्र को भी पाटन जामगांव एम में स्थापित करने वाले आदेश जारी कर राजनांदगॉव की राजनीति करने वाले को करारा थप्पड़ मारा और बताया तुम्हारे नेतागिरी की औकात बाहरी नेताओं के आगे घुटने टेकने की है। सूत्रों ने बताया कि आज एक आयतित नेता को एक दो दबंग युवा नेताओं ने अकेले में चमकाया कि यह सब नही चलेगा जितने भी विभाग यहां से स्थानांतरित किया गया वे वापस नही आयेंगे तो हमें सड़क पर उतर कर विरोध के लिये मुखर होना पड़ेगा। सूत्रों ने बताया कि एक माह का अल्टीमेटम दिया गया है।

Leave a Comment

Read More