राजनांदगांव (क्रांतिकारी संकेत) मुमुक्षु सिद्धार्थ गोलछा सुपुत्र श्रीमती योगिता-पारस गोलछा के संयम पथगमन अनुमोदनाथ दिनांक 29 नवंबर से एक दिसंबर 2023 तक महोत्सव आयोजित जा रहा है ।शसंयम पथ प्रदाता आचार्य श्री जिन पियूषसागर सूरिश्वर जी म.सा. तथा महोत्सव निश्रा प्रदाता आचार्य श्री जिनमणि प्रभ सुरिश्वर जी म. सा.परम पूज्य मनोहर श्री जी म.सा. की शिष्या प्रवर्तनी महोदया श्री कीर्ति प्रभा श्रीजी महाराज साहब की सुशिष्या साध्वी से दर्शन प्रभा श्रीजी आदि ठाणा ३ कि निश्रा में 29 नवंबर बुधवार को अष्टोत्तरी अभिषेक विधि कारक राहुल भाई एवं ग्रुप संगीतकार कुशाल भाई मुंबई द्वारा श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर में प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होगा। दोपहर 2:00 बजे से रक्षाबंधन कार्यक्रम की प्रस्तुति श्रीमती विधि जैन दुर्ग कराएंगी, शाम 6:00 बजे शाम बिंदोली एवं कुमारपाल महाराज की आरती अभिषेक ट्रेडर्स गंज लाइन निवास स्थान से प्रारंभ होगी ।
सांझी सभी स्थानीय मंडलों के द्वारा श्री जैन बगीचा प्रांगण में आयोजित है।
द्वितीय दिवस गुरुवार 30 नवंबर के सभी कार्यक्रम जैन बगीचे में आयोजित होंगे जिसमें सुबह 8.15 प्रवचन ज्ञानवल्लभ उपासना में , बरगोड़ा सह वर्षी दान प्रात: 9:00 बजे जैन बगीचे से नगर भ्रमण करेगा । संयम महोत्सव के विदाई एवं अभिनंदन समारोह शाम 7:00 बजे संवेदनाकर राहुल भाई मुंबई और उनके साथ संगत देंगे कुशल भाई।
तीन दिवसीय महोत्सव पल में 1 दिसंबर शुक्रवार केदिन मुमुक्षु के बसंतपुर स्थित निवास स्थान से लपसी लूट एवं प्रवचन हेतु महाभिनिष्क्रमण यात्रा प्रारंभ 8:00 बजे से होगी ।श्री जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ राजनंदगांव ने समस्त धर्म प्रेमी बंधुओं से समस्त कार्यक्रमों में उपस्थिति की विनम्र अपील की है, कार्यक्रम के आयोजन मुमुक्षु राहुल गोलछा परिवार श्री उदेराज ज्ञानचंद पारस चंद गोलछा परिवार फलोदी राजनांदगांव द्वारा किया जा रहा है।