राजनांदगांव 03 दिसम्बर 2023। (क्रांतिकारी संकेत जनसंपर्क) विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत चारों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन की मतगणना आज छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाऊसिंग कॉर्पोरेशन बंसतपुर राजनांदगांव में शांतिपूर्ण संपन्न हुई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह के मार्गदर्शन में सबसे पहले निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों एवं उनके अभिकर्ताओं की उपस्थिति में डाक मतपत्रों की मतगणना की गई। इसके बाद चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ की गई। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) से इंडियन नेशनल कांग्रेस की श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव से भारतीय जनता पार्टी के डॉ. रमन सिंह, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव से इंडियन नेशनल कांग्रेस के दलेश्वर साहू एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी से इंडियन नेशनल कांग्रेस के भोलाराम साहू को निर्वाचित घोषित किया गया।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) अंतर्गत बहुजन समाज पार्टी के बहादुर कुर्रे को 2 हजार 32, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के लोकनाथ भारती को 593, भारतीय जनता पार्टी के विनोद खांडेकर को 74 हजार 778, इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल को 89 हजार 145, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के श्री नारायण जगने को 1 हजार 423, आजाद जनता पार्टी के श्री रामसाय राठौर को 379, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के विक्की कुमार चेलक को 547, निर्दलीय नितिन कुमार भाण्डेकर को 899, निर्दलीय विनायक धमगाये को 869, निर्दलीय हेम कुमार सतनामी को 466 मत प्राप्त हुए। डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदाताओं की कुल संख्या 2 लाख 9 हजार 775 है, जिसमें डाले गये विधिमान्य मतों की कुल संख्या 1 लाख 72 हजार 810 है। इनमें से कोई नहीं (नोटा) के मतों की कुल संख्या 1 हजार 679, प्रतिक्षेपित मतों की कुल संख्या 73 एवं निविदत्त मतों की कुल संख्या 3 है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव अंतर्गत इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री गिरीश देवांगन को 57 हजार 415, बहुजन समाज पार्टी के बिंदू फूले को 949, भारतीय जनता पार्टी के डॉ. रमन सिंह को 1 लाख 2 हजार 499, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के ढालचंद साहू को 593, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के देबीलाल सिरमौर को 144, रिपब्लिकन पक्ष (खोरिपा) के प्रतिमा वासनिक को 104, शक्ति सेना (भारत देश) के फूलेश्वरी साहू को 79, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के मनीष देवांगन को 315, समाजवादी पार्टी के राजकुमार को 74, आजाद जनता पार्टी के विमल अग्रवाल को 82, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के वेंकट वर्मा को 70, निर्दलीय गुरप्रीत सिंह चहल को 77, निर्दलीय चन्द्रमणी वर्मा को 237, निर्दलीय दीपा लव रामटेके को 766, निर्दलीय प्रयाग साहू को 207, निर्दलीय माखन यादव को 1 हजार 39, निर्दलीय मूलचंद साहू को 522, निर्दलीय मृत्युंजय साहू को 82, निर्दलीय युसुफ भाई मनिहार को 388, निर्दलीय राकेश तिवारी को 53, निर्दलीय राकेश यादव को 23, निर्दलीय राजेन्द्र कुमार भारती को 30, निर्दलीय राहुल जैन को 39, निर्दलीय रूपेश दास मानिकपुरी को 40, निर्दलीय लोकनाथ साहू को 42, निर्दलीय विजय साहू को 77, निर्दलीय विरेन्द्र दीवान ‘नांदगांव के संगवारीÓ को 89, निर्दलीय विशेष धमगाये 254 एवं निर्दलीय सुदेश टीकम को 179 मत प्राप्त हुए। राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदाताओं की कुल संख्या 2 लाख 11 हजार 705 है, जिसमें डाले गये विधिमान्य मतों की कुल संख्या 1 लाख 66 हजार 468 है। इनमें से कोई नहीं (नोटा) के मतों की कुल संख्या 995, प्रतिक्षेपित मतों की कुल संख्या 102 एवं निविदत्त मतों की कुल संख्या 3 है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव अंतर्गत इंडियन नेशनल कांग्रेस के दलेश्वर साहू को 81 हजार 479, भारतीय जनता पार्टी के भरत लाल वर्मा को 78 हजार 690, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मुकेश कुमार साहू को 879, हमर राज पार्टी के छत्तर राम चन्द्रवंशी को 5 हजार 178, गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के नरेश मोटघरे को 355, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के हिरदेराम साहू को 208, निर्दलीय मदन लाल टंडन को 155, निर्दलीय रमेश कुमार वर्मा को 204, निर्दलीय ललित कुमार मारकण्डे को 252, निर्दलीय विक्रम लहरे को 319, निर्दलीय सुमित बंजारे को 410, निर्दलीय हेमंत कुमार सिन्हा को 1 हजार 183 मत प्राप्त हुए। डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदाताओं की कुल संख्या 2 लाख 3 हजार 9 है, जिसमें डाले गये विधिमान्य मतों की कुल संख्या 1 लाख 69 हजार 312 है। इनमें से कोई नहीं (नोटा) के मतों की कुल संख्या 2 हजार 258 एवं प्रतिक्षेपित मतों की कुल संख्या 64 है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी अंतर्गत बहुजन समाज पार्टी के गजेन्द्र कुमार मंडावी को 1 हजार 267, भारतीय जनता पार्टी के श्रीमती गीता घासी साहू को 54 हजार 521, इंडियन नेशनल कांग्रेस के भोलाराम साहू को 80 हजार 465, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के विनोद पुराम को 1 हजार 76, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के दीनूराम जांगडे को 395, हमर राज पार्टी के ललिता कंवर को 15 हजार 29, निर्दलीय चैनू राम जांगड़े को 1 हजार 338, निर्दलीय देवव्रत खोब्रागढ़े को 669, निर्दलीय रमशीला सोनबोइर को 1 हजार 612, निर्दलीय संदीप मेश्राम को 924 मत प्राप्त हुए। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदाताओं की कुल संख्या 1 लाख 91 हजार 582 है, जिसमें डाले गये विधिमान्य मतों की कुल संख्या 1 लाख 57 हजार 296 है। इनमें से कोई नहीं (नोटा) के मतों की कुल संख्या 1 हजार 591 एवं प्रतिक्षेपित मतों की कुल संख्या 72 है।