Search
Close this search box.

हुक्का- गांजा-शराब से बिगड़ते बच्चे,रोके कौन

Facebook
Twitter
WhatsApp
  1. राजनांदगांव/पटेवा – राजनांदगांव जिला मुख्यालय से पैंतीस किलोमीटर दूर ग्राम पटेवा में अवैध शराब बिक्री के कारोबार का हौसला बुलंद हो गया है, शिकायत कर्ताओं ने जिलाधीश महोदय कार्यालय में अपने आवेदन प्रस्तुत किया गया है जिसमें शासन प्रशासन का सहयोग का जिक्र हूए निवेदन किया कि ग्राम पटेवा के छोटे छोटे बच्चों में नशा की लत पड़ रही, वहीं महिलाएं घरों से आने जाने में असुरक्षित महसूस कर रही है अपर कलेक्टर राजनांदगांव को आवेदन प्रस्तुत कर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु सरपंच मिथलेश साहू के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपते समय ग्राम प्रमुख विजय गजपाल,अंकाला राम साहू, चंदनसिंह राजपूत,देवीराम साहू ,अवध राम साहू,खेमन साहू,तीजूराम साहू, देवेन्द्र कुमार साहू,माधव साहू , सीताराम साहू,रिखीराम साहू बड़ी संख्या ग्रामीण पहुंचे थे।

Leave a Comment

Read More