राजनांदगांव (क्रांतिकारी संकेत जनसंपर्क)। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता आज प्रातः सहायक अभियंता व उप अभियंता तथा स्वच्छता निरीक्षक के साथ शहर में सफाई एवं निर्माण कार्य देखने पैदल निकल तुलसीपुर ममता नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने, स्वच्छता से लोगो को जोडने तथा निर्माण कार्य की प्रतिदिन मानिटरिंग कर गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
आयुक्त श्री गुप्ता सर्व प्रथम मिलचाल एसएलआरएम सेन्टर का निरीक्षण कर कचरा एकत्रीकरण की जानकारी ली। उन्होंने कितने दिन का कचरा एकत्रित है जानकारी लेकर गीला व सुखा कचरा पृथकीकरण के संबंध में प्रभारी से चर्चा कर गीला कचरा से खाद बनाने की मात्रा की जानकारी ली। सेन्टर प्रभारी ने बताया कि प्रतिदिन प्रातः डोर टू डोर कचरा संग्रहण कर सेन्टर में लाकर गीला सुखा कचरा पृथक किया जाता है, साथ ही सुखा कचरा बेचने से प्राप्त राशि सभी कर्मचारी आपस में बाट लेते है।
तुलसीपुर, ममता नगर में सफाई व्यवस्था निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्री गुप्ता सफाई में सुधार कर प्रतिदिन नाली साफ कर कचरा उठाने के निर्देश स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव को दिये। उन्होंने कहा कि सभी सफाई कर्मी वार्ड चपरासी, सफाई दरोंगा निर्धारित समय तक उपस्थित रहकर कार्य करंेगे, नागरिकों व पार्षदों की शिकायतों का त्वरित निराकरण करेंगे। साथ ही कहा कि सुशासन दिवस पर 25 दिसम्बर से प्रारंभ स्वच्छता अभियान का आज अंतिम दिवस है,आज सम्पूर्ण क्षेत्र में साफ सफाई दुरूस्त रखे तथा लोगों को भी सफाई से जुडने व स्वच्छता अपनाने समझाईस देवे।
आयुक्त श्री गुप्ता ने वार्ड नं. 17 तुलसीपुर में नाली निर्माण तथा ममता नगर में अन्नपूर्णा सामुदायिक भवन के पास मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत निर्माणाधीन सामुदायिक भवन एवं उद्यान निर्माण कार्य का निरीक्षण कर निर्माण कार्य में तेजी लाने व प्रतिदिन तराई करने संबंधित ठेकेदार को कहने सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम को निर्देशित किये। उन्होंने कहा कि सभी तकनीकि अधिकारी अपने अपने प्रभारित वार्ड में चल रहे निर्माण कार्य की सतत् मानिटरिंग करे एवं गुणवत्ता के साथ समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करावे। इस अवसर पर उप अभियंता अनूप पाण्डे व डागेश्वर कर्ष उपस्थित थे।