Search
Close this search box.

निगम सीमा क्षेत्र में 13 से 16 जनवरी तक विकसित भारत संकल्प यात्रा

Facebook
Twitter
WhatsApp

राजनांदगांव (क्रांतिकारी संकेत जनसंपर्क) 4 जनवरी। भारत शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं भारत सरकार के फ्लेगशीप स्कीम के प्रचार प्रसार तथा योजनाओें के कवरेज को बढ़ावा देने एवं हितग्राहियों में जागरूकता लाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा शासन द्वारा प्रारंभ की गयी है, उक्त यात्रा का आगमन राजनांदगांव निगम सीमा क्षेत्र में दिनांक 13 जनवरी को हो रहा है,जिसके माध्यम से 13 से 16 जनवरी तक वार्डो में भारत शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जायेगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा में उपरोक्त दिनांक को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कैम्प का आयोजन किया जायेगा। यात्रा के सफल आयोजन एवं नागरिकों को योजना का लाभ देने के लिये निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दायित्व सौपा है।
आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रमुख योजनाओं संतृप्तीकरण के लिये आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, उक्त यात्रा के माध्यम से निगम सीमाक्षेत्र में 13 से 16 जनवरी तक वार्डो में कैम्प आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि निगम सीमा क्षेत्र में 7 स्थानों पर कैम्प आयोजित किया जा रहा है, जिनमें 13 जनवरी को गौरी नगर स्कूल मैदान में प्रातः 8ः30 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक व शंकरपुर स्कूल मैदान में दोपहर 1ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक कैम्प आयोजित किये जायेगे। इसी प्रकार 14 जनवरी को नया ढाबा स्कूल मैदान में प्रातः 8ः30 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक व स्टेट स्कूल मैदान में दोपहर 1ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक, 15 जनवरी को कमला कालेज मैदान में प्रातः 8ः30 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक व हल्दी हाई स्कूल मैदान में दोपहर 1ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक तथा 16 जनवरी को लखोली स्कूल मैदान में प्रातः 8ः30 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक कैम्प आयोजित किये जायेगे।
आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि कैम्प में भारत सरकार की महात्वाकांक्षी योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी मोर जमीन मोर मकान, प्रधानमंत्री आवास योजना, मोर मकान मोर आस, अमृत मिशन योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अलावा अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर नागरिकों को लाभ दिया जायेगा।

आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिये वार्डो मे आयोजित कैम्प के सफल संचालन हेतु अधिकारियों व कर्मचारियों को दायित्व सौपा गया है। संकल्प यात्रा के प्रभारी अधिकारी उपायुक्त मोबिन अली को बनाया गया है तथा कार्यपालन अभियंता यू.के.रामटेेके व प्र.कार्यपालन अभियंता कामना सिंह यादव को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके सहयोगी का दायित्व

अधिकारियों व कर्मचारियों को सौपा गया है, जो 13 से 16 जनवरी तक आयोजित कैम्प में अपनी सेवाएं देकर यात्रा का सफल आयोजन करेगे। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि उपरोक्त तिथि को आयोजित कैम्प में उपस्थित होकर शासन की योजनाओं का लाभ लेवे।

Leave a Comment

Read More