Search
Close this search box.

मध्यान्ह भोजन रसोईया कर्मचारियों के लंबित राशि के भुगतान लिए पूर्व सांसद मधुसूदन ने पहल की

Facebook
Twitter
WhatsApp

राजनांदगांव (क्रांतिकारी संकेत)  जिले के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में बच्चों के लिए भोजन बनाने वाले महिला समूह एवं रसोईया कर्मचारियों को विगत पांच माह की आबंटन राशि एवं मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है । अपनी समस्या के समाधान के लिए जिले के इन रसोईयाकर्मी एवं महिला समूह के सदस्यों ने श्रीमती मोना गोसाई के नेतृत्व में अपनी समस्या के निराकरण हेतु पूर्व सांसद एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसुदन यादव से समक्ष भेंट कर निवेदन किया जिसमें मुख्य रूप से कुमारी महोबिया, रुक्मणी यादव, कमलाबाई गजभिए, कुमारी बाई, बरखा बाई, कुमारी देवांगन, लता महोबिया एवं अन्य उपस्थित रहीं । उन्होंने भाजपा नेता मधुसूदन को अपनी समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि फंड एवं मानदेय 5 माह से अप्राप्त है जिससे मध्यान्ह भोजन चलाना मुश्किल हो रहा है और कई गांव में मध्यान्ह भोजन बंद हो गया है जिस कारण उन्हें आंदोलन प्रारंभ करने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। रसोईया कर्मचारीयों की समस्या के तुरंत निराकरण हेतु पूर्व सांसद मधुसूदन ने जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव से दूरभाष पर चर्चा कर इस समस्या से अवगत कराते हुए तत्काल रसोइयों को लंबित राशि एवं मानदेय दिलाने के लिए आवश्यक पहल की । उन्होंने विभागीय अधिकारी से हुई चर्चा अनुसार 10 जनवरी तक लंबित राशि एवं मानदेय का बैंक खाता के माध्यम से भुगतान का आश्वासन दिया है। प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में नियोजित इन महिला समूहों एवं रसोईया कर्मचारियों ने पूर्व सांसद मधुसूदन के आश्वासन से राहत की सांस लेते हुए कृतज्ञता प्रकट की है ।

 

Leave a Comment

Read More