राजनांदगांव 04 जनवरी 2024। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा संचालित एवं स्कूल शिक्षा विभाग छततीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित 67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के पहले दिन साई सेंटर दिग्विजय स्टेडियम में खेले गये बालक वर्ग 14 वर्ष बॉस्केटबाल के पहले मैंच में पंजाब ने सीआईएससीई को, दूसरे मैंच में आंध्रप्रदेश ने चंड़ीगढ़ को और राजस्थान ने विद्याभारती को पराजित किया। जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग राजनांदगांव की मेजबानी में आयोजित इस स्पर्धा के बॉस्केटबाल 17 वर्ष बालिका वर्ग के पहले मैंच में केरला ने पंजाब को, महाराष्ट्र ने चंड़ीगढ़ को, हरियाणा ने राजस्थान को, आईपीएससी ने बिहार को, गुजरात ने मणिपुर को, आईबीएसओ ने मध्यप्रदेश को एवं उत्तर प्रदेश ने तमिलनाडु को पराजित कर लीग राऊण्ड में 2-2 अंक प्राप्त किए। प्रतियोगिता के दूसरे दिन साई सेंटर दिग्विजय स्टेडियम में सुबह 7 बजे से लगातार बॉस्केटबाल मैंच खेले जायेंगे।