छुरिया । खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खोराटोला से फगरूटोला सड़क बनाई जा रही है जिसकी लंबाई लगभग 3 किलोमीटर है। सड़क में अनियमितता का मामला सामने आया है। सड़क निर्माण के लिए ठेका हुआ है और निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है लेकिन ठेकेदार द्वारा घटिया सड़क का निर्माण किया जा रहा है,यह आरोप ग्रामवासियों सहित क्षेत्र वासियों ने लगाया है।
जिसका निर्माण कार्य ठेका द्वारा किया जा रहा है सड़क सामग्री का उपयोग मुनाफे के चक्कर में घटिया माल का उपयोग किया जा रहा है जिससे सड़क समय से पहले उखाड़ने लगेगी, घटिया निर्माण को लेकर लोगों में आक्रोश है
ग्रामीण ने बताया कि ठेकेदार द्वारा मुख्य मार्ग पर भी पुलिया का निर्माण नहीं किया गया है जिसके कारण से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है उन्होंने आगे कहा कि सड़क निर्माण का कार्य रात में कराई जा रही है।सड़क निर्माण से स्थानीय ग्रामीण खुश नहीं है उनका आरोप है कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है।
विधायक भोला राम साहू ने घटिया सड़क निर्माण पर जताई आक्रोश
खुज्जी विधायक भोलाराम साहू खोराटोला से फगरूटोला मार्ग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान हो रहे सड़क निर्माण कार्य की घटिया सामग्री एवं अनियमितता पर नाराजगी जताई और निर्माण कार्यों का जायजा लिया और सही ढंग से मापदंडों के आधार पर कार्य करने की बात कही और विधानसभा में भी घटिया सड़क निर्माण की बात यह बात रखी जाएगी।