- राजनांदगांव (क्रांतिकारी संकेत जनसंपर्क)8 जनवरी। बेघर एवं कच्चे मकान में निवास करने वाले परिवारों के लिये केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना लागू की, योजना का मूल उद्देश्य सम्पूर्ण निकाय क्षेत्र को कच्चे आवासों से मुक्त कराकर उन कच्चे आवासों के स्थान पर पक्के मजबूत छत प्रदान करना है। इस उदेदश्य कि पूर्ति हेतु नगर पालिक निगम राजनांदगॉव सतत् कार्यरत है। इस निकाय को प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक बी0एल0सी0 ‘‘मोर जमीन मोर मकान‘‘ के तहत् अब तक 9025 आवास की स्वीकृति शासन से प्राप्त हुई है इस स्वीकृति के विरूद्ध 2445 आवास निर्माणाधीन है, एवं 6010 आवास पूर्ण हो गये है। इसी प्रकार बेघरों के लिये 1930 आवास निकाय क्षेत्र में स्वीकृत है, जिसमें से 1282 आवास पूर्ण एवं 648 आवास निर्माणाधीन है। योजना का लाभ लेने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत वार्डो में 13 जनवरी से 16 जनवरी तक आयोजित शिविर में आवश्यक दस्तावेंजो के साथ आवेदन लिया जायेगा।
आवास योजना के क्रियान्वयन के संबंध में निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बताया कि मोर जमीन मोर मकान योजना में शासन के द्वारा आवास निर्माण के लिए अधिकतम स्वीकृत राशि 2,26,125 रूपये आवास निर्माण में सहयोग हेतु चार किश्तो में प्रदान की जाती है। हितग्राही के बैंक खाते में प्रत्येक किश्त प्रदान की जाती है। प्रथम किश्त हितग्राही द्वारा नीव खुदाई करने पर एवं द्वितीय किश्त छज्जा स्तर तक आवास निर्माण करने पर एवं तृतीय किश्त छत की ढलाई करने पर तथा चतुर्थ एवं अंतिम किश्त आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराने पर भुगतान किया जाता है। हितर्ग्राही के भू-भाग का क्षेत्रफल कम होने पर उपर और नीचे का आवास निर्माण की स्वीकृति प्रदान की जाती है तथा उपर और नीचे में निर्माण के अनुसार भुगतान किया जाता है।
आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि इसी प्रकार योजना के घटक मोर मकान आस योजनांतर्गत आज दिनांक तक कुल 752 आवेदन पत्र प्राप्त हुये, जिसमें से 449 आवेदन पात्र पाये गये, इन पात्र आवेदकों में से 85 परिवारों को अपने स्वयं का आशियाना योजनांतर्गत प्राप्त हुआ, जिससे वर्षो से अपने स्वयं के आवास की बाट जोह रहे परिवारों को अपना स्वयं का आवास मिला। राजनांदगॉव निकाय में आवास निर्माण में गुणवत्ता के लिए आवास स्वीकृति से आवास पूर्ण होने तक लगातार काबिल विशेषज्ञ की देख-रेख में आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाता है।
आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि राजनांदगांव नगर निगम प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का सफल क्रियान्वयन के 08 वर्ष पूर्ण कर इस छोटे से निकाय ने पुरे प्रदेश में रायपुर जैसे बड़े निकाय के बाद 6000 आवास बी0एल0सी0 ‘‘मोर जमीन मोर मकान‘‘ के तहत् पूर्ण करने वाला दूसरा निकाय है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार आवास निर्माण में अच्छे कार्य करने पर इस निकाय को सुन्दर और अच्छे आवास निर्माण के लिए वर्ष 2022 में राजकोट गुजरात में सम्मान होने वाले आयोजन में सम्पूर्ण देश में श्रीमती शान्ति बाई रामटेके के आवास का चयन कर उन्हे पुरस्कार प्रदान कर सम्मान प्रदान किया गया।
आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा भी आवास योजना के क्रियान्वयन में गति प्रदान करते हुये 18,00,000 आवास के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसका क्रियान्वयन नगर निगम द्वारा किया जा रहा है और इस योजना के तहत् आवेदन करने हेतु राजनांदगॉव निकाय क्षेत्र में निवास करने वाले वे परिवार जिनके पास भू-दस्तावेज है और किसी भी कारण से अपने पक्के आवास का निर्माण नही कर सकते वे सभी विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत दिनांक 13 जनवरी 2024 से 16 जनवरी 2024 तक वार्डो में लगने वाले शिविरो में आकर अपने दस्तावेज सही मोबाईल नम्बर के साथ दर्ज कर जमा कर सकते है। आवास की स्वीकृति प्राप्त होने के उपरांत आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जा सकेगा, साथ ही वर्षो से निकाय क्षेत्र में किराये के मकान में निवासरत परिवार तथा बेघर परिवार को मोर मकान मोर आस योजनांतर्गत मात्र लागत मूल्य पर आवास उपलब्ध कराया जा रहा है।
आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि मोर जमीन मोर मकान आवास योजना का लाभ लेने पूरे परिवार का आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, बैक पास बुक, राशन कार्ड, भूमि दस्तावेंज व 31 अगस्त 2015 के पूर्व निकाय क्षेत्र का अनिवार्य रूप से रहवासी होना संबंधी दस्तावेंज संलग्न करना होगा। इसी प्रकार मोर मकान मोर आस योजना के लिये पूरे परिवार का आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, 100 रूपये के स्टाम्प में आवास या भूमि नहीं होने का शपथ पत्र, 31 अगस्त 2015 के पूर्व निकाय क्षेत्र का अनिवार्य रूप से रहवासी होना तथा राशन कार्ड व आय प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। उन्होंने आवास योजना का लाभ लेने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत वार्डो में आयोजित शिविर में नागरिकों से उपस्थिति की अपील की है।