Search
Close this search box.

7Aसाइड स्पर्धा राममय राजनांदगाँव मे खेलमय भी हुआ स्टेट स्कूल मैदान,खेलो की नगरी है राजनांदगाँव – अभिषेक सिंह

Facebook
Twitter
WhatsApp

राजनांदगॉव (क्रांतिकारी संकेत) स्वर्गीय ओमप्रकाश सिन्हा एवं निर्मला देवी ज्ञानचंदानी की स्मृति में मॉर्निंग 11 के तत्वाधान में आयोजित 7 ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता मे खेला गया फाइनल मैच बेहत रोमांचक रहा। राजनांदगाँव के प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब फ्रैंक ब्रदर्स ने दुर्ग बॉयज टीम को 0 के मुकाबले 2 गोल से पराजित कर ख़िताब अपने नाम किया। खेले गए शानदार फाइनल मैच मे फ्रैंक ब्रदर्स के लिए पूर्वांश एवं पार्थ ने गोल किया। फाइनल मैच के पूर्व तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच मे रायपुर ने तिरोड़ी को 1-0 से पराजित किया।

समापन समारोह मे अतिथि के रूम मे पूर्व सांसद एवं युवा ह्रदय सम्राट अभिषेक सिंह, नीलू शर्मा प्रदेश प्रवक्ता भाजपा एवं पवन डागा समाज सेवी उपस्थित रहे। अभिषेक सिंह ने अपने उद्बोधन मे खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा की राममय राजनांदगांव हुआ।

इस अवसर पर विशेष रूप से जिला मंत्री अल्पसंख्यक प्रिंस भाटिया, पार्षद एवं वरिष्ठ खिलाड़ी मदन यादव, राजू रंगरी, नवीन शर्मा,सोनू वर्मा,पप्पू निषाद,परवेज खान, रोशन यादव, अजय ज्ञानचंदानी, विक्की साहू,विजय मरकाम,अवधेश ठाकुर, अलीम, विशाल पंजवानी,जयेश नारायणी, विनय, यश, विष्णु सिन्हा,हर्ष, कुलदीप, आदर्श,विजेंद्र,संस्कार,पियूष, आयुष, खुमेश,युवराज सिन्हा,गोविंद वर्मा राजा, रवि मानिकपुरी, राजेंद्र, विजय सरजारे, मुकेश।

Leave a Comment

Read More