Search
Close this search box.

अंशकालीन योग,खेल शिक्षक-प्रशिक्षक के लिए 30 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित

Facebook
Twitter
WhatsApp

राजनांदगांव (क्रांतिकारी संकेत)24 जनवरी 2024। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार पीएमश्री योजना अंतर्गत जिले के कुल 7 प्राथमिक शालाओं में अंशकालीन योग, खेल शिक्षक-प्रशिक्षक की सेवाएं ली जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अंशकालीन योग, खेल शिक्षक-प्रशिक्षक के लिए इच्छुक एवं पात्र आवेदकों से 30 जनवरी 2024 शाम 5 बजे तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित की गई है। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक शारीरिक शिक्षा डिग्री या शारीरिक शिक्षा संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री तथा योग प्रशिक्षक हेतु योग से संबंधित प्रमाण पत्र अथवा समकक्ष योग्यता प्राप्त एवं पूर्व में योग प्रशिक्षण व योग सीखाने का अनुभव चाही गई है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी एवं निर्धारित आवेदन पत्र का प्रारूप जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा कक्ष क्रमांक 112 राजनांदगांव से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Comment

Read More