Search
Close this search box.

छग – वित्त विभाग ने सरकारी खरीदी पर लगाई रोक, इस तारीख के बाद कोई भी विभाग नहीं कर पाएगा खरीदी, कुछ मामलों में मिलेगी छूट, आदेश जारी….

Facebook
Twitter
WhatsApp

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वित्‍त विभाग ने विभागीय खरीदी पर रोक लगा दी है। इसके लिए सभी विभागों को निर्देश जारी कर दिया गया है। निर्देश के अनुसार, 29 फरवरी के बाद किसी भी तरह की खरीदी नहीं की जा सकेगी। हालांकि, इसमें कुछ खरीदी को अलग रखा गया है।

वित्‍त विभाग के उप सचिव ऋषभ पराशर के हस्‍ताक्षर से जारी इस आदेश में कहा गया है कि सामान्‍यत: वित्तीय वर्ष के अंतिम महीनों में अनेक विभागों द्वारा जल्दबाजी में केवल बजट उपयोग करने की दृष्टि से आवश्यकता न होने पर भी सामग्री क्रय की जाती है जिससे शासन की राशि अनावश्यक रूप से अवरूद्ध हो जाती है। यह प्रकिया शासन के हित में नहीं है। इसी वजह से 2023-2024 के बजट में प्रावधानित राशि से 29 फरवरी, 2024 के बाद क्रय पर पूर्णतः प्रतिबंध होगा।

अफसरों ने बताया कि वित्‍त विभाग की तरफ से इस तरह का आदेश हर वर्ष जारी किया जाता है। हालांकि कुछ कामों को इस आदेश के दायरे में बाहर रखा जाता है। इसमें केन्द्रीय क्षेत्रीय योजना, केन्द्र प्रवर्तित योजना (केन्द्रांश प्राप्त होने पर आनुपातिक राज्यांश सहित कुल राशि में से), विदेशी सहायता प्राप्त परियोजना, केन्द्रीय वित्त आयोग की अनुशंसा पर प्राप्त अनुदान, नाबार्ड पोषित योजना, सिडबी, राष्ट्रीय आवास बैंक तथा विशेष केन्द्रीय सहायता पोषित परियोजनाओं के क्रियान्वयन हेतु क्रय की जाने वाली सामग्री।

Leave a Comment

Read More