पूर्व सीएम भूपेश बघेल को अपना वोट देकर जनता ने दिल्ली भेजने की तैयार कर ली है-पार्षद दल प्रवक्ता
राजनाँदगाँव:-नगर निगम के पार्षद ऋषि शास्त्री ने कहा कि राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी दिल्ली द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर राजनाँदगाँव से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम आखिर कार फाइनल कर ही दिया कुछ दिनों से लगातार आम चर्चा भी हो रही थी कि राजनाँदगाँव से पूर्व सीएम भूपेश बघेल को लोकसभा चुनाव में टिकट मिलनी चाहिए और ऐसा ही परिणाम आया है।
छत्तीसगढ़ में जिस प्रकार से पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अपनी सरकार में जिस कार्यप्रणाली से कार्य किया जिससे हर वर्ग का उत्थान इन पाँच सालों में हुआ है किसान,छात्र-युवा,महिला,श्रमिक और वृद्ध सभी छत्तीसगढ़ वासियो को अपनी योजना से इन पाँच सालों में सीधा फायदा पहुचाने का काम किया है।
छत्तीसगढ़ की संस्कृति का प्रचार प्रसार और छत्तीसगढ़ का मान पूरे देश मे बढ़ाने वाले पहले मुख्यमंत्री के रूप में भूपेश बघेल जाने जाते है साथ ही उनकी कार्य योजना से ही यह सम्भव हो पाया है कि केंद्र की एजेंसी ने भूपेश बघेल को देश का अव्वल मुख्यमंत्री को बताया है।
राजनाँदगाँव लोकसभा चुनाव में भूपेश बघेल को टिकट मिलते ही चारो जिले जिनमे कबीरधाम,राजनाँदगाँव,खैरागढ़ छुईखदान गंडई,मोहला मानपुर चौकी की जनता में खुसी की लहर है पाँच साल के उनके कार्यकाल में इन सभी जिलों में हर क्षेत्र में चौतरफा कार्य हुआ है साथ ही क्षेत्र की हर एक माँग पर मुहर भी लगी है।
राजनांदगांव में जिस प्रकार से अपने कार्य क्षेत्र से सांसद संतोष पांडे लगातार नदारत रहे है उनकी निष्क्रियता के चर्चे आज चौक चौराहे में हो रहे है साथ ही भाजपा की सरकार जैसे ही प्रदेश में आई वैसे ही कई महत्वकांक्षी योजनाओं को बंद कर दिया है साथ ही बची हुई योजनाओं को बंद करने का भी प्रयास किया जा रहा है ऐसे में जनता के भीतर भरी नाराजगी का असर चुनाव में जरूर देखने को मिलेगा।