Search
Close this search box.

भारत ब्रांड चांवल,चना उपभोक्ता की पहुंच से दूर, हाई प्रोफाइल मामला, ट्रकों बंदी माल की अफरा तफरी ? सी मार्ट में केवल आटा उपलब्ध 

Facebook
Twitter
WhatsApp

राजनांदगांव भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के अंतर्गत नाफेड के द्वारा सस्ते दर पर भारत चांवल, भारत दाल और भारत आटा उपलब्ध कराए जाने की योजना को मिलर्स,पैकर्स और विक्रेताओं ने मिलकर उपभोक्ताओं तक न पहुंच पाने का कार्य को बखुबी अंजाम दिया जा रहा है प्राप्त सूत्रों के अनुसार भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड जो की कृषि उपज के लिए विपणन सरकारी समितियां से संबंधित है यह कृषि व अन्य वस्तुओं के सहकारी संस्थाओं और सहयोगियों की व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और विपणन के लिए कार्यरत है ।कृषि उत्पादों को नामित आउटलेट्स में बिक्रय के लिए प्रस्तुत किया जाता है, नाफेड के द्वारा इन दिनों उपभोक्ताओं को भारत ब्रांड के नाम पर भारत दाल, भारत चांवल तथा आटा उपलब्ध कराया जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनांदगांव में विक्रेताओं के माध्यम से शहर व आसपास के क्षेत्र में भारत चावल ₹29 किलो 10 किलो की बोरी 290 रुपए में भारत दाल₹60 प्रति किलो 5 किलो की बोरी ₹300 में तथा भारत आटा साढ़े 27 रुपए रुपए किलो की दर से 5 किलो की पैकिंग 137 रुपए 50 पैसे में विक्रय किया जा रहा है। किंतु राजनांदगांव शहर में उपभोक्ताओं को केवल भारत आटा सी मार्ट के माध्यम से विक्रय किए जाने की जानकारी मिली है परंतु चावल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है,वही अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत सरकार के योजनान्तर्गत उपभोक्ताओं तक पहुंचने वाले चावल को सीधे राइस मिल को पहुंचाया जा रहा है ।राइस मिल के द्वारा यह तैयार चावल सीधे कस्टम मिलिंग के रूप में फूड कॉरपोरेशन आफ इंडिया में देने के लिए ट्रैकों बंदी खरीदा जा रहा है इस कार्य को संपादित करने के लिए एक बड़ा हाई प्रोफाइल रैकेट काम कर रहा है।

शहर के जागरुक पत्रकारों को इस संबंध में सूचना मिलने पर जिलाधीश संजय अग्रवाल महोदय का ध्यान आकर्षित कराया जाने पर उन्होंने तत्काल संज्ञान में लेकर खाद विभाग को जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए हैं और उपभोक्ताओं को भारत चांवल,भारत दाल तथा भारत आटा उपलब्ध हो सके इसके लिए विभिन्न विक्रेताओं के साथ पीडीएस की शॉप तथा सी मार्ट आदि के माध्यम से विक्रय करने के लिए निर्देशित किया यह भी सूत्रों ने यह भी बताया कि स्थानीय बाजार में सी मार्ट के द्वारा उपभोक्ताओं को एकमात्र आटा ही एक परिवार को प्रति माह मोबाइल नंबर के आधार पर मात्र तीन पैकेट 15 किलो प्रदान किया जा रहा है ।चावल के संदर्भ में सी मार्ट संचालक श्रेणिक डाकलिया ने कहा आगामी कुछ दिनों में चांवल भी उपलब्ध जाएगा परंतु आम जनता के मन में जो प्रश्न उत्पन्न हो रहे की माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सस्ते में चांवल दाल और आटा उपलब्ध कराए जाने की योजना को बिचौलियों द्वारा उपलब्ध न कर कर सीधे राइस मिलर व कलाबाजारियों के हाथों में सौंपा जा रहा है

खाद्य अधिकारी ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय सी मार्ट, नीलगिरी पार्क जलतरंग कालोनी के सामने कौरिनभाटा राजनांदगांव में नाफेड के द्वारा मात्र भारत आटा ही उपलब्ध कराया गया है जिसे उपभोक्ता को सीधे प्रदाय किया जा रहा है तथा किसी तरह की परेशानी आने पर खाद्य विभाग से संपर्क किया जा सकता है भारत चावल भी 10 किलो के पैक में शीघ्र उपलब्ध कराने की प्रयास किया जा रहे हैं चावल की कालाबाजारी को सीधे से खारिज करते हुए खाद्य अधिकारी ने बताया कि सी मार्ट को चावल नाफेड के द्वारा उपलब्ध ही नहीं कराया गया है तो कालाबाजारी या सीधा मिलर्स को सप्लाई करने का प्रश्न करना ही गलत है।

Leave a Comment

Read More