Search
Close this search box.

कौशल पखवाड़ा: युवाओं के लिए नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण शिविर 16 से शुरू

Facebook
Twitter
WhatsApp

मोहला 16 अक्टूबर 2024। जिला कौशल विकास प्राधिकरण जिला – मोहला- मानपुर- अंबागढ चौकी जिले के सभी विकासखंड में राज्य शासन के निर्देशानुसार 14 से 45 वर्ष के युवाओ को उनके रूचि के अनुसार नि.शुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 14 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक शिविर का आयोजन करने जा रहा है। जिसमे विभिन्न प्रकार के कोर्स शामिल है जैसे की- डोमेस्टिक डेटा ऐंट्री आपरेटर (कंप्यूटर), टेलर(सिलाई), मेसन जनरल, वर्मी कंपोस्ट, गार्डनर, इलेक्टिशियन, वेल्डिंग, फिल्ड टेक्निशियन, मशरूम ग्रोवर, सुर्यमित्र(सोलर), टेलीकॉम टेक्निशियन, जल वितरण संचालक एवं अन्य कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु युवा अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर अपना पंजीयन शिविर मे उपस्थित विभागो मे करवा सकते है। शिविर दिनांक 16 अक्टूबर को बांधा बाजार (ग्राम पंचायत भवन) 17 अक्टूबर को गोटाटोला (ग्राम पंचायत भवन) 18 अक्टूबर को ईरागांव (ग्राम पंचायत भवन) 21 अक्टूबर को चिल्हाटी (ग्राम पंचायत भवन) 22 अक्टूबर को मोहला (जनपद पंचायत) 23 अक्टूबर को खडगांव (ग्राम पंचायत भवन) 24 अक्टूबर को चौकी (जनपद पंचायत) 25 अक्टूबर को दनगढ़ (ग्राम पंचायत भवन) 28 अक्टूबर को मानपुर (जनपद पंचायत) मे समय प्रातः 10 बजे से 03 बजे तक आयोजित किया जायेगा।

Leave a Comment

Read More