Chief Election Commissioner Rajiv Kumar: इस वक्त की बड़ी खबर उत्तराखंड से आई है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के हेलिकॉप्टर (Helicopter) की उत्तराखंड (Uttarakhand) के पिथौरागढ़ (Pithoragarh) में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। उनके हेलिकॉप्टर को पिथौरागढ़ के मुनस्यारी के रालम में उतारा गया है। इमरजेंसी लैंडिंग के पीछे खराब मौसम को कारण माना जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक मुख्य चुनाव आयुक्त मिलम की तरफ जा रहा थे। उनके साथ राज्य के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे भी मौजूद थे। इसी दौरान खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।