राजनांदगाँव/ नगर निगम के पेंशनर संघ द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में, मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.सी. जैन प्रान्ताध्यक्ष सम्मलित हूए ।
नगर निगम पेंर्सनरों द्वारा मुख्यअतिथि का स्वागत किया गया । अपने उदबोधन में मुख्य अतिथि डॉ. डी.सी. जैन ने उपस्थित पेंशनरों को नए वर्ष की शुभकामना देते हुए, उनके परिवारिक जीवन की मंगल कामना की गई । सभी पेंशनरों द्वारा एक दूसरे पेंशनरों का स्वागत किया गया ।
मिटिंग में निम्नलिखित सदस्य उपस्थित हुए महेन्द्र श्रीवास्तव, दुर्गाराम साहू, श्रीराम यादव परसराम, नारायण बक्शी, बाबूलाल नेताम, राधेलाल साहू, आशाराम यादव, श्रीमती भागवती बाई, श्रीमती सुरजा बाई, श्रीमती देविका बाई नेताम,
यह जानकारी नगर निगम राजनांदगाँव पेंशनर्स संघ के उपाध्यक्ष, महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा दी गई ।