Search
Close this search box.

गैस से हुई घटना ? घर में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत

Facebook
Twitter
WhatsApp

कवर्धा। कबीरधाम जिले में रविवार रात घर में आग लगने से एक ही परिवार के तीन बैगा आदिवासियों की जलकर मौत हो गई।

घटना कुकदुर थाना क्षेत्र के नागाडबरा गांव की है। नागाडबरा बस्ती में बीती रात माता-पिता समेत बच्चे की झुलसने से मौत हो गई। तीनों की पहचान बुधराम पिता भोपसिंह 35, हिरमतीन बाई पति बुधराम 32 वर्ष और आठ वर्षीय पुत्र जोन्हू के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि कल ये तीनों किसी परिजन के घर आयोजित छठी कार्यक्रम में गए हुए थे। जहां से रात लगभग 12 बजे लौटे थे।

सोमवार सुबह गांव वालों ने जब घर की हालत देखी तो हैरान रह गए। सब कुछ जलकर स्वाह हो चुका था। वहीं तीनों के शव भी झुलसे पड़े थे। लोगों ने कुकदुर घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने बताया कि शवों के करीब एक गैस सिलेंडर के अलावा चूल्हा को देखने के बाद प्रथमदृष्टया यह मामला गैस सिलेंडर में आग लगने के कारण हुई दुर्घटना का लगता है। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है

Leave a Comment

Read More