Search
Close this search box.

अयोध्या राम मंदिर में VIP एंट्री के नाम पर साइबर ठगी

Facebook
Twitter
WhatsApp
  1. बिलासपुर 22 जनवरी को राम मंदिर में VIP एंट्री कराने के नाम पर साइबर स्कैम चल रहा है। मोबाइल पर लोगों को राम जन्मभूमि गृहसंपर्क अभियान ऐप के नाम से फाइल बनाकर मैसेज भेजा जा रहा है। फाइल को डाउनलोड करते ही लोग ठगी के शिकार हो सकते हैं। बिलासपुर पुलिस ने इस तरह के किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से बचने को कहा है। मैसेज मिलने पर शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।

CSP पटेल ने बताया कि बिना जाने समझे इस तरह के ऐप को डाउनलोड करना जोखिम भरा है। इसमें ऐसे सॉफ्टवेयर भी हो सकते हैं जो लोगों के पर्सनल डेटा चुरा सकते हैं। इस तरह की लिंक या फाइल से ठग आपके बैंक खाते से ऑनलाइन ठगी कर पैसे भी उड़ा सकते हैं। पुलिस सोशल मीडिया के जरिए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

अनजान बेवसाइट पर जाना हुआ ठगी का शिकार

बताया गया बिलासपुर तोरवा में रहने वाले आनंद निर्मलकर अपने दोस्तों के साथ पुरी जाने का प्लान कर रहे थे। उन्होंने इंटरनेट पर पुरी स्थित एक होटल का नंबर सर्च किया। इंटरनेट पर मिले नंबर पर उन्होंने कॉल कर 22 दिसंबर से 27 दिसंबर तक 8 रूम बुक करने के लिए कहा। इस दौरान ठगों ने उन्हें आठ रूम बुक करने की बात कहते हुए एक लाख 52 हजार रुपए ले लिए।

उन्हें भरोसा दिलाने के लिए मोबाइल पर रसीद बुक भी भेजा गया। रसीद देखकर उन्हें धोखाधड़ी की आशंका हुई तब उन्होंने पुरी में रहने वाले अपने एक परिचित को भेजकर रूम बुकिंग की जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि ठगों ने उन्हें धोखाधड़ी का

Leave a Comment

Read More