Search
Close this search box.

शहर में सिटी बस की सुविधा , महापौर ने दिखाई हरी झंडी

Facebook
Twitter
WhatsApp

राजनांदगांव(क्रांतिकारी संकेत)27 जनवरी। राज्य शासन द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिये सिटी बस संचालित की जा रही है। सिटी बस की सुविधा में विस्तार करते हुये स्थानीय नागरिकों के लिये नगर निगम द्वारा शहर में सिटी बस की सुविधा प्रारंभ की जा रही है। सिटी बस को नगरवासियों के लिये शहर में चलने आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सतीश मसीह, संतोष पिल्ले व गणेश पवार, जिला योजना समिति के सदस्य सिद्धार्थ डोंगरे व अमीन हुद्दा की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना की।
महापौर श्रीमती देशमुख ने इस अवसर पर कहा कि राज्य शासन द्वारा नागरिकों को आवागमन के लिये सिटी बस की सुविधा दी जा रही है, जिसमें नागरिक अपने शहर से दूसरे गांव आने जाने में लाभ ले रहे है। सुविधा में विस्तार करते हुये नगर निगम द्वारा नगरवासियों को सुविधा पहॅुचाने शहर में सिटी बस सेवा संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि सिटी बस रेल्वे स्टेशन चौक से पेण्ड्री मेडिकल कालेज तक चलेगी, जो प्रातः 10ः00 बजे से स्टेशन चौक से व्हाया पुराना बस स्टेण्ड चौक, राम दरबार मंदिर,अग्रवाल ट्रांसपोर्ट चौक, लखोली नाका चौक, नंदई चौक,इंदिरा नगर चौक,पुराना जिला चिकित्सालय, बसंतपुर चौक, कमला कालेज रोड,आम्बेडकर चौक, आर.के.नगर, रेवाडीह चौक से होते हुये पेण्ड्री मेडिकल कालेज से आर.के.नगर चौक से होते हुये स्टेशन चौक तक चलेगी।
महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि सिटी बस पुनः दोपहर 2ः55 को रेल्वे स्टेशन चौक से होते हुये पुनः उसी रूट में शाम 5ः40 तक चलेगी। उन्होंने कहा कि नगर के विस्तार एवं मेडिकल कालेज आने जाने की सुविधा प्रदान करने सिटी बस सेवा नगर में प्रांरभ की जा रही है, जो न्युनतम दर में नगरवासियों को सुविधा प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि नागरिकों की बहुप्रतीक्षित मांग थी, जो अब पूर्ण हुई। उन्होंने नागरिकों से नगर में सिटी बस सेवा का लाभ लेने की अपील की है। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता यू.के.रामटेके, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, महापौर परिषद के सचिव संजीव कुमार मिश्रा, प्र.स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा व प्र.कार्यालय अधीक्षक अशोक चौबे उपस्थित थे।

Leave a Comment

Read More