रायपुर ( क्रांतिकारी संकेत) छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठित होटल बेबीलोन इन फाफाडीह चौक के पास जेल रोड में कुछ देर पहले आगजनी की खबरों से भीड़ बढ़ती जा रही है। बताया जा रहा है कि होटल बेबीलोन के चौथी मंजिल से आग की लपटों के उठने के बाद फैलने लगी जिसे बुझाने के लिए तत्काल अग्नि शमन विभाग सक्रिय हो गया।
आस पास के रहवासियों और आवागमन की मुख्य रोड स्थित बेबीलोन इन गंज थाना क्षेत्र स्थित है, पुलिस भी व्यवस्था नियंत्रित करने में लगी है अब तक आग लगने का कारण नही पता चल पाया है।