राजनांदगाँव/ रॉयल कराते एकेडमी से शिहान आदिल खान सर के द्वारा प्रशिक्षित किये गये बच्चों का चयन छत्तीसगढ़ कराते फैडरेशन (सी.के.एफ) के तरफ से तेलगांना में हो रहे ऑल इंडिया कराते चैम्पियनशीप जो कि १७, १८, १९, नवम्बर २०२३ को किया गया जो कि तेलगांना के डॉ. भीमराव अम्बेडकर इंदौर स्टेडियम में आयोजित हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ राजनांदगाँव से सीनियर वर्ग में बालिकाओं में सभी स्टेट से प्रतिभागी रहे, जिसमें छत्तीसगढ़ (राज.) से नेहा यादव ने सीनियर वर्ग कैटेगिरी में मध्यप्रदेश को हराते हुए छत्तीसगढ़ का नाम पहले स्थान में अर्जित किया, जिसमें नेहा यादव को पुरस्कार व मेडल के साथ नगद राशि ५०,०००/- प्रदान किया गया, जो कि साऊथ के जाने-माने फिल्मस्टार सुमन तलवार व कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया के हंसी रजनीश चौधरी सर महासचिव काई उनके द्वारा प्रदान किया गया इसी प्रकार जूनियर वर्ग बालिका में मोनिका डीमर सिल्वर मेडल जिसे २०,०००/- की राशि व ओम राजपूत सिल्वर मेडल को बालक वर्ग में ५,०००/- की राशि पुरस्कार सहित प्रदान की गई व इन्होने अपने अच्छे खेल का परिचय देते हुए साबित किया कि छत्तीसगढ़ से राजनांदगाँव के बच्चों मे जो खेल के प्रति जो रूचि है उसे खेलों के द्वारा प्रदर्शित किया । इसी प्रकार जूनियर वर्ग में आमीर खान ने १० साल की कैटेगिरी में कुमते (फाईट) में व काता में दोनों इवेंट में गोल्ड में मेडल हासिल किया व जूनियर वर्ग बालिकाओं में प्रियंका यादव ने कुमते (फाईट) में तीसरा स्थान प्राप्त कर ब्लाउंस मेडल हासिल किया, इसमें आस्था तांडेकर ने कुमते (फाईट) में ब्लाउंस मेडल तीसरा स्थान प्राप्त किया इनके कोच के वर्क के लिए ममता साहू को भी सम्मानित किया गया व पूरी तरह से चैम्पियनशीप को संचालित करने के लिए शिहान आदिल खान सर को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, इस उपलब्धि के लिए काई के महासचिव के द्वारा छत्तीसगढ़ के सचिव शिहान खेत्रो महानंद जी को बधाई दी गई व आगे इसी तरह से छत्तीसगढ़ के बच्चों को आगे लाने व उन्हें बड़े रूप में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया गया । ब्स्र्प्च्ह