- राजनांदगांव।(क्रांतिकारी संकेत) प्रधानमंत्री उज्जवला गैस धारकों को पहचान हेतु भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय ने तेल कंपनियों को अपने आंयल कंपनियों के माध्यम से पुनः महिला हितग्राहियों का वेरीफिकेशन बायोमेट्रिक आधार पर ई केवाईसी कराए जाने का निर्देश दिया है । एलपीजी वितरक संघ अध्यक्ष नरेन्द्र डाकलिया राजनांदगांव के द्वारा जारी विज्ञप्ति में सभी प्रधानमंत्री उज्जवला गैस धारकों महिला हितग्राहियों को अपने गैस कार्ड, आधार कार्ड के साथ ई केवाईसी करने वितरक के पास संपर्क करना अनिवार्य बताया है। वितरक के माध्यम से यह व्यवस्था निशुल्क होगी । एलपीजी वितरक संघ ने पत्र लिखकर अपने आसपास के ग्राम सचिवों रोजगार सहायकों कोटवार, मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा पंच सरपंचों से अनुरोध किया है कि वह इसकी जानकारी सभी उज्जवला धारकों को बतलाएं कि उन्हें ई केवाईसी अपने अपने वितरक के पास से 31 दिसंबर 23 के पूर्व करवाया जाना है । गांव-गांव में शिविर लगाये जा रहे हैं जहां उपभोक्ता की सभी तरह की समस्या का निराकरण किया जा रहा है साथ ही साथ जिन उपभोक्ताओं को गैस प्राप्ति में कोई तकलीफ हो तो वह भी दूर की जा रही है।