राजनांदगांव क्रांतिकारी संकेत (जनसंपर्क) कलेक्टर डोमन सिंह ने राजनांदगांव शहर के मोहारा में शिवनाथ नदी के तट पर 26, 27 एवं 28 नवम्बर 2023 को आयोजित होने वाले मोहारा कार्तिक पूर्णिमा मेला की तैयारी का जायजा लिया। कलेक्टर ने मेले में दुकानों, शिवनाथ नदी के तट पर स्थित घाट एवं मेला स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि मेला में राजनांदगांव सहित आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है। श्रद्धालुओं द्वारा स्नान एवं पूजा-अर्चना सहित मेला स्थल का भ्रमण किया जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए सभी शिवनाथ नदी के तट पर स्थित घाटों एवं पचरियों सहित संपूर्ण मेला स्थल में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने मेला स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल एवं प्रकाश सहित आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को मेला स्थल में सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था, बेरिकेटिंग के लिए बांस-बल्ली की व्यवस्था, मेला स्थल पर निरंतर विद्युत प्रवाह जारी रखने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेला स्थल पर लगने वाले झूलों का फिटनेस सर्टिफिकेट एसडीएम राजनांदगांव को प्राप्त करने के निर्देश दिए। मेला स्थल पर एम्बुलेंस के साथ चिकित्सा दल की व्यवस्था, फायर ब्रिगेड तथा शिवनाथ नदी के किनारे स्नान घाटों पर गोताखोरो को तैनात करने निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, एसडीएम राजनांदगांव अरूण वर्मा, तहसीलदार मनीष वर्मा, शिवनाथ क्षेत्रीय विकास समिति के अध्यक्ष डॉ. डीसी जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।