राजनांदगांव – बहुचर्चित अंश खंडेलवाल की रहस्यमय मौत का मामला धीरे धीरे गरमाने लगा है।अंश खंडेलवाल की रहस्यमय मौत होने एवं उसके बाद चल रही पुलिस जांच में प्रश्न चिन्ह उठाते हुए पत्रकार वार्ता आयोजित करने के बाद आज अंश खंडेलवाल को श्रद्धांजलि देने हेतु एवं पुलिस जांच में तेजी लाने दबाव बनाने हेतु पूर्व घोषणा के अनुरुप आज शाम 6 बजे निकाला गया मौन जूलूस उपस्थिति के अनुसार काफी असरकारक रहा। इस मौन जूलूस में जन सैलाब उमड पडा और बरसते पानी व खराब मौसम के बावजुद सैकड़ो की संख्या में लोगों ने इस जुलूस में शामिल होकर चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा उठाई गई मांगों के समर्थन में अपना खुला समर्थन दिया।
मालूम रहे गंज लाइन स्थित बालाजी इलेक्ट्रिकल्स के राजेश खंडेलवाल के सुपुत्र अंश खंडेलवाल की संदेहास्पद मौत को लेकर चैम्बर आफ कामर्स के आव्हान पर आज शहर के सैकडों लोगों ने गंज चौक से जयस्तंभ चौक तक मौन जूलूस निकालकर अपनी भावना व्यक्त की तथा मृतक को श्रद्धांजलि देते हुए पुलिस जांच में न्याय की अपेक्षा की।
चैम्बर आफ कामर्स के स्थानीय अध्यक्ष शरद अग्रवाल के निवेदन पर सभी व्यापारी बंधुओं एवं उनके परिजन शाम 5 बजे बरसते पानी में गंज चौक स्थित बालाजी मंदिर में इकट्ठा हुए और मौन जूलूस में शामिल हुए।
शरद अग्रवाल ने जूलूस में शामिल सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि हम सभी ने आज मौन जुलूस निकालकर मृतक की आत्मा की शांति के लिये मोमबत्ती जलाकर मौन श्रद्धांजलि अर्पित किया है। हम सभी यह अपेक्षा रखते है कि अंश की मौत की जांच में अंश के साथ न्याय होगा। उन्होने मीडिया के समक्ष आक्रमक लहजे में कहा कि अंश खंडेलवाल की हत्या होने की पूरी आशंका है और चैम्बार का यह आंदोलन तो अभी शुरुवात है। यदि जांच संतोषजनक नहीं की गई तो आंदोलन तेज होगा।
उन्होने उपस्थित जनसमूह के बीच कहा कि आज हमारे द्वारा प्रदर्शित एकता से प्रशासन पर घटना की गंभीरता पर संज्ञान लेने का दबाव बनेगा तथा पूलिस जांच में हो रही कोताही पर भी प्रभाव पड़ेगा।
इस मौन जूलूस में महापौर के अलावा सभी राजनीतिक दलों के सदस्य पदाधिकारी व व्यापारी जगत के लोग शामिल हुए।