Search
Close this search box.

जागरूक उपभोक्ता सुरक्षित उपभोक्ता, जानों अपने अधिकार

Facebook
Twitter
WhatsApp

  • आपके द्वारा होम प्राईइ से गैस रिफिल सिलेंडर लिया जाता है।माह दिसम्बर 23 वर्तमान में इसका मूल्य 987/- डिलीवरी मैन के द्वारा आपको बिल देकर नगद अथवा डिजीटल भुगतान लिया गया है।

*सिलेंडर डिलीवरी लेते समय cylinder के कैप की सील बराबर टाईट कंपनी की लगी हुई को अपने सामने खुलवाकर ही लेवें* पश्चात किचन में रेग्यूलेटर से लाये गये सिलेंडर को लगवा कर बड़ी मुंडी,वायसर कटे होने और लीकेज की समस्या न होने की संतुष्टि होने पर ही टंकी लेवे ।

*हमारे डिलीवरी मैन‌ के पास की वजन करने वाली वेईंग स्केल से सिलेंडर वजन करा कर ही सिलेंडर लेवे।*

हमारे डिलीवरी मैन को सिलेंडर प्राप्त करने पर आपके मोबाइल पर आया DAC code 4 डिजीट का अनिवार्य देवें। आपके नीले गैस कार्ड व हमारे पास हस्ताक्षर कर रखी जाने वाली रसीद पर सिलेंडर की पट्टी पर लिखा सीरियल नंबर भी अवश्य दर्ज करावें।

*जिनके पास टंकी डब्बल नही है वे तत्काल दूसरा सिलेंडर खरीद लेवें।*

आपके द्वारा आगामी रिफिल अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *8454955555* पर मिस काल कर बुकिंग करेंगे। साथ हीआनलाईन-पेमेंट,पे-फोन,पे-टीएम,गूगल-पे,एमेजान योनोSBI,भारतQR code या अन्य किसी भी पेमेंट एप से ही करने का अनुरोध है।

आपके आनलाईन पेमेंट करने से चिल्हर की झंझट से मुक्ति, नगद रुपए के लेन-देन में फैलने वाले वायरस से हमारे लड़कों और अपने परिवार का बचाव, डिजिटल पेमेंट से सरकार को बराबर जीएसटी की प्राप्ति, डिजिटल पेमेंट करने से नोट के फटने गलने के समस्या से निजात और पुनः उसी नोट छापने वाले खर्चों तथा पृथ्वी पर काटने वाले पेड़ों की बचत होगी।

आप अपने,समाज, राष्ट्र तथा पृथ्वी पर पर्यावरण संरक्षण को ध्यान रख केवल और केवल डिजिटल पेमेंट करने का प्रयास करेंगे।

 

*आपके पुराने चूल्हें को बदल नया ISI, LERC, Indane, Green Level कंपनी निर्धारित उच्च गुणवत्ता वाला चूल्हा खरीदें जो कि केवल हमारे पास होम प्राइड में ही उपलब्ध हैं*

धन्यवाद

नरेन्द्र श्रेणिक श्रेयांस

होम प्राईड, इण्डेन ,राजनांदगांव

????????आपके घर में टंकी पहुंचाने वाले डिलीवरी मैन का मोबाइल नंबर अवश्य लिख सेव करें

 

*प्रत्येक पांच साल में इण्डेन सुरक्षा पाईप वितरक के पास से ही खरीद इण्डेन गैस पोर्टल में अपडेट कराना ग्राहक की जिम्मेदारी हैं।*

बाजार में बिकने वाले तथा फेरी लगाकर नकली रेग्यूलेटर, पाईप निम्न गुणवत्ता वाले चूल्हे न खरीदें।

कंपनी अधिकृत मैकेनिक की ही सेवाएं निर्धारित दर पर उपलब्ध।फेरीवालें व अनाधिकृत मैकेनिक के लूट से बचें। 07744224044/07744224043 पर फोन कर लेवें

Monday Weekly Holiday

*सबका काम-सरलता के साथ*

Leave a Comment

Read More